The chief minister presided over a high-level meeting to review the action being taken in respect to the Auraiya road accident and said circle officers in charges of the two bordering police stations should be given a strict warning. He asked the additional director general of police (ADG) and Agra zone’s inspector general, along with four other top police officers including district police chiefs of Agra and Mathura, to explain the lapses.
चश्मदीदों के मुताबिक सड़के के किनारे एक ढाबे पर डीसीएम रूकी थी। टक्कर के बाद डीसीएम और ट्रक दोनों खंती में जा गिरे और लोग उनके नीचे दब गए। ढाबा मालिक ने 112 नंबर पर की बार फोन मिलाया लेकिन नहीं उठा, बाद में हल्का इंचार्ज दरोगा योगेन्द्र सिंह को फोन मिलाया तब मौके पर पहुंचे। फिर उन्होंने अधिकारियों को जानकारी दी और एम्बुलेंस के लिए फोन किए। वहां मौजूद लोगों का कहना है कि अगर पुलिस और एंबुलेंस समय से आ जाती तो कुछ लोागें की जान बचाई जा सकती थी।
#AuraiyaAccident #UttarPradesh #CMYogiAdityanath